तीन-तीन के समूह में अपने साथियों के साथ कपड़ों के नमूने इकट्ठा करके कक्षा में बताओ। इन नमूनों को छूकर देखो और अंतर महसूस करो। यह भी पता करो कि कौन-सा कपड़ा किस मौसम में पहनने के लिए अनुकूल है।

(1) कॉटन या फिर सूती कपड़ा- गर्मियों में सबसे ज्यादा आरामदायक कपड़ा होता है।


(2) रेशमी कपड़ा- हल्की गर्मी और हल्की ठंड में पहना जा सकता है।


(3) वूलन कपड़ा- केवल ठंड के समय पहना जा सकता है।


1